<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, January 21, 2021

डीएम ने किया सीएचसी मरवटिया में खुशहाल दिवश का शुभारंभ

बस्ती :


जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन सीएचसी मरवटिया में खुशहाल परिवार दिवस का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिया कि नव दंपति एवं योग्य दंपत्ति की सूची आशा को उपलब्ध करा दें, जो प्रत्येक खुशहाल दिवस पर उन्हें लेकर सीएचसी पर आएगी। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देश पर प्रत्येक माह की 21 तारीख को प्रत्येक सीएचसी, पीएचसी पर खुशहाल दिवस आयोजित किया जाता है जिसमें उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करके उन्हें सुझाव एवं सेवा दी जाती है। नव दंपति को परिवार नियोजन की सेवाएं एवं सलाह दिया जाता है। योग्य दंपत्तियों को जिनको तीन या अधिक बच्चे हैं उन्हें परिवार नियोजन की सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इसके साथ ही उन्हें परिवार नियोजन सामग्री एवं परिवार नियोजन के स्थाई साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है।

 जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि खुशहाल दिवस पर आने वाले नव दंपति को नई पहल किट उपलब्ध कराई जाए। इस किट में परिवार नियोजन के अस्थाई साधन तथा प्रचार सामग्री, महिला के मेकअप के लिए सामान्य चीजें दी जाती हैं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ० विवेक विश्वास ने खुशहाल दिवस के संबंध में जिलाधिकारी को अन्य जानकारियां उपलब्ध कराया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर नव दंपत्ति महिला को नई पहल किट भेट किया।
जिलाधिकारी ने 22 जनवरी को आयोजित होने वाले कोविड-19 टीकाकरण दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि सीएचसी पर तीन टीकाकरण केंद्र होने के कारण यहां पर पर्याप्त स्टाफ एवं फोर्स की व्यवस्था रखी जाए। टीकाकरण के लिए आने वाले प्रत्येक कर्मचारी की सूची प्रवेश द्वार पर पुलिसकर्मी के पास रखी जाए। वह सूची से मिलान कर तथा परिचय पत्र देखकर कर्मचारी को टीकाकरण के लिए अंदर जाने देंगे। टीकाकरण के बाद आधे घंटे तक कर्मचारी को ऑब्जरवेशन रूम में रखा जाएगा तथा उनके स्वास्थ्य पर निगाह रखी जाएगी। आधे घंटे के बाद ही कर्मचारी को घर जाने दिया जाएगा। कोविड-19 टीकाकरण के बारे में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ० विवेक विश्वास ने आवश्यक जानकारी दिया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी साक्षी वर्मा, डॉ० स्मिता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages