<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, January 16, 2021

आप की चौपाल में ली दर्जनों लोगों ने सदस्यता



बस्ती : आम आदमी पार्टी की जिला इकाई बस्ती की तरफ से जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद के नेतृत्व में महादेवा विधानसभा क्षेत्र के रानीपुर चौराहे पर एक चौपाल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष बंशराज दुबे ने दर्जनों लोगों को टोपी पहना कर पार्टी की सदस्यता दिलाई। डा. जहांगीर आलम की अगुवाई में तमाम लोग पार्टी में शामिल हुये। इसी दौरान एवं नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए श्री दूबे ने कहा केजरीवाल दिल्ली मॉडल को उत्तर प्रदेश में लाने की तैयारी जोरों पर चल रही है। जनता का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। दिल्ली मॉडल की चर्चा सुनकर लोगों में खुशी की लहर है। जनता का समर्थन मिला तो यूपी को दिल्ली के तर्ज पर सजाया और संवारा जायेगा। इस मौके पर जिला महासचिव इरशाद अली, चंदन तिवारी, राजबहादुर निषाद, गंगाराम, चंद्रभान कनौजिया, प्रेमचंद निषाद, ओंकार निषाद, आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages