बस्ती : दिल्ली में चल रहे किसान आन्दोलन के चलते रेलवे स्टेशन, रोडवेज समेत सीमाई चौराहों पर प्रशासन की कड़ी निगरानी है। इसी कड़ी में किसान आन्दोलन में शामिल होने जा रहे भारतीय किसान यूनियन के लोगों को बस्ती रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किसानों को पुलिस लाइन ले जाया गया है।
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र यादव ने बताया कि समय 17ः15 बजे भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष बस्ती जयराम चौधरी , के के तिवारी सीपीआई ट्रेड तथा दिवान चंद पटेल गन्ना विकास अध्यक्ष मुंडेरवा चीनी मिल के नेतृत्व में लगभग 50 की संख्या में रेलवे स्टेशन बस्ती पर आने का प्रयास किया गया। जिसे मौके पर आरपीएफ, जीआरपी, थाना पुरानी बस्ती , कोतवाली प्रभारी मय हमराही फोर्स एवं तहसीलदार सदर के द्वरा बस्ती रेलवे स्टेशन के बाहर बैरिकेडिंग पर रोका गया। बस्ती पुलिस द्वारा किसानों को पुलिस लाइन ले जाया गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment