गाजियाबाद : नेहा श्री को पुनः अन्तिम बार चेतावनी देते हुए निर्देशित किया जाता है कि वह सूचना प्रकाशित होने से 15 दिन के भीतर कार्यालय में अपनी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होती है तो नियमानुसार उनकी सेवा समाप्ति हेतु उच्चाधिकारियों को कार्यवाही के लिए अवगत कर दिया जायेगा। ये चेतावनी जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने दी है।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी आर एस वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि नेहा श्री, प्राविधिक सहायक ग्रुप - सी जो 07 सितम्बर 2016 से लगातार अनुपस्थित चल रही है, को इस कार्यालय के विभिन्न आदेशोे के द्वारा एवं 08 जनवरी 2021 को विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रेस विज्ञाप्ति के माध्यम से 15 दिवस के भीतर कार्यालय में उपास्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था तथा चेतावनी दी गयी थी कि समय अवधि के भीतर कार्यालय में उपस्थित न होने पर नियमानुसार उनकी सेवा समाप्ति के लिए उच्चाधिकारियो को सूचित करने हेतु लिखा गया था। परन्तु नेहा श्री , प्राविधिक सहायक ग्रुप सी ( अस्थाई पता : कुमार आलोक, डी0टी0डी0सी0 कोरियर एण्ड कार्गो लिमिटिड, शॉप नं0- 34, पहली मंजिल, सैक्टर -17, हुड्डा मार्केट, गुडगाँव, हरियाणा एवं स्थाई पता नेहा श्री पुत्री श्री सन्तोष कुमार गुप्ता, निवासी चन्द्रशेखर नगर, रामपुर महावल निकट बी०एस०एन०एल० टॉवर, जनपद - बलिया निर्धारित समय अवधि से अधिक समय व्यतीत हो जाने के पश्चात भी कार्यालय में उपस्थित नहीं हुई है। नेहा श्री को पुनः अन्तिम बार चेतावनी देते हुए निर्देशित किया जाता है कि वह सूचना प्रकाशित होने से 15 दिन के भीतर कार्यालय में अपनी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होती है तो नियमानुसार उनकी सेवा समाप्ति हेतु उच्चाधिकारियों को कार्यवाही हेतु सूचित कर दिया जायेगा। जिसके लिये वह स्वयं जिम्मेदार होंगी।
No comments:
Post a Comment