<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, January 24, 2021

demo-image

डीएम ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई

 अयोध्या : जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने 72वें गणतंत्र दिवस के पुनीत अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई दी है। इस शुभ अवसर पर हम सभी का यह परम कर्तव्य है कि इस राष्ट्रीय पर्व को सुव्यवस्थित ढंग से और हर्षोल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने आगे बताया कि हमारा संविधान हमें बराबरी का दर्जा प्रदान करते हुए आत्म गौरव का बोध कराता है। आज इस बात की परम आवश्यकता है कि राष्ट्रीय एकता, अखंडता, पथ निरपेक्षता और संप्रदायिक सौहार्द की भावना को और बलवती बनाया जाए। आज का दिन हमें अपने अधिकारों की याद दिलाता है और अपने अधिकारों के साथ साथ अपने दायित्वों को ध्यान में रखना चाहिए जिससे देश की गरिमा को हम अक्षुण्ण रखें। उन्होंने आगे बताया कि आज बढ़ते हुए प्रदूषण तथा जनसंख्या के भयंकर विस्फोट ने हमारे विकास यात्रा को बहुत दुष्प्रभावित किया। अतः सुखी भविष्य के लिए सीमित परिवार तथा स्वच्छ पर्यावरण परम आवश्यक है। हम सबका यह परम कर्तव्य है कि धर्म, जाति, रंग, सभी भेदभाव को बुलाकर सामाजिक समरसता एवं सांप्रदायिक सौहार्द स्थापित करने का प्रयास करें और भेदभाव की दुर्भावना को पास फटकने न दें। मुझे आशा है कि आप सबका पूरा सहयोग इस उद्देश्य की पूर्ति में प्राप्त होगा। आइए हम सब बेहतर भविष्य की कामना करें और ऐसे प्रयास करें कि समाज के सभी वर्गों के लोग सक्षम एवं कुशल नागरिक के रूप में विकसित होकर अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन कर सकें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages