बस्ती : मकर संक्रान्ति 14 जनवरी गुरूवार, होली 30 मार्च मंगलवार, जमात-उल-विदा 7 मई शुक्रवार, शिवरात्रि/गौरी पूजन (कांवड़) 6 अगस्त शुक्रवार तथा दशहरा (महानवमी) 14 अक्टूबर 2021 गुरूवार को जनपद के समस्त न्यायिक अधिष्ठानों में स्थानीय अवकाश रहेंगा। उक्त जानकारी जनपद न्यायाधीश अमरजीत त्रिपाठी ने दिया।
उन्होंने बताया कि 28 मार्च 2021 रविवार को होली के उपलक्ष्य में घोषित अवकाश के एवज में 6 नवम्बर 2021 को भैया दूज/चित्रगुप्त जयन्ती तथा दिनांक 15 अगस्त 2021 रविवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में घोषित अवकाश के एवज में 19 नवम्बर 2021 को गुरूनानक जयन्ती/कार्तिक पूर्णिमा को अतिरिक्त दिवस के रूप में जनपद के समस्त न्यायिक अधिष्ठान में अवकाश घोषित किया गया है।
No comments:
Post a Comment