एस.पी. से दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग
बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के ओरीजोत मोहल्ले में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पं. राम उजागिर शर्मा के हाते और गेट को भू-माफियाओं ने जबरिया गिरा दिया। इस सम्बन्ध में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पं. राम उजागिर शर्मा के पुत्र श्याम प्रकाश शर्मा को पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी देते हुये दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई और अपने भूमि के सुरक्षा की मांग किया।श्याम प्रकाश शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को दिये पत्र में कहा है कि भू-माफियाओं ने इसके पूर्व गेट का ताला तोड़ा था जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया गया था। पुलिस ने दिवाकर सोनकर नामक एक व्यक्ति को मामले में हिरासत में लिया था। बताया कि भू-माफिया आये दिन तरह- तरह का षड़यंत्र कर रहे हैं, यदि शीघ्र कार्रवाई न हुई तो कोई भी अनहोनी हो सकती है। उन्होने दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।
No comments:
Post a Comment