- गोरखपुर में लूट कांड के एसआईटी जांच की करूंगा मांग
- इस तरह की वारदात सरकार की छबि धूमिल करने की साजिश
![]() |
हरीश द्विवेदी |
बस्ती : बस्ती महोत्सव का आयोजन19,20 और 21 फरवरी को किया जायेगा। महोत्सव का आयोजन पं0 अटल विहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में होगा। इस बात की जानकारी सर्किट हाउस में एक पत्रकार वार्ता में भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने दी।
पत्रकार वार्ता में सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा बस्ती महोत्सव का आयोजन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। इसकी शुरुआत कराने वाला भी मैं ही हूं पिछले बस्ती महोत्सव में मैंने खुले मंच से घोषणा की थी कि बस्ती महोत्सव कभी भी बंद नहीं होगा जब तक मैं हूं बस्ती महोत्सव का आयोजन किया जाता रहेगा। इस वर्ष कोरोना संक्रमण काल की वजह से बस्ती महोत्सव कुछ देर से ही सही और संक्षिप्त रूप में ही मात्र 3 दिनों के लिए पंडित अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में मनाया जाएगा । इस आयोजन को लेकर जल्द ही रूपरेखा तैयार की जाएगी और बस्ती महोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया जाएगा ।
इसके अलावा विगत दिनों गोरखपुर में स्वर्ण व्यवसाई के साथ हुई लूट कांड में बस्ती जिले की पुरानी बस्ती थाना के एक सब इंस्पेक्टर और 2 कांस्टेबल के द्वारा वारदात को अंजाम देने को लेकर सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि पत्र लिखकर इसकी जांच की मांग करूंगा क्योंकि हमें लगता है कि इस तरह की वारदात को अंजाम देने के पीछे उत्तर प्रदेश की सरकार की छवि धूमिल करना है । हम चाहेंगे कि इसकी एसआईटी द्वारा जांच हो ताकि ऐसी मंशा को लेकर कार्य करने वाले लोग और ऐसे लोग जो इसके लिए जिम्मेदार हैं उन सभी की सच्चाई सभी के सामने आए और दोषियों के ऊपर कार्यवाही सुनिश्चित हो।
No comments:
Post a Comment