बस्ती : आम आदमी पार्टी की जिला इकाई की ओर से बदायूं में हुई अमानवीय घटना को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को सौंपा। जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर इकट्ठा हुये और ज्ञापन सौंपकर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिये ठोस कदम उठाने की मांग की गयी। भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है कि बदायूं जनपद के एक मंदिर परिसर में 50 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई है जो किसी भी सभ्य समाज पर कलंक है।
बदायूं पुलिस 2 दिन तक मामला छिपाए रही, ये हैवानियत की पराकाष्ठा है। ऐसी घटनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी की जिला इकाई चिंतित है। आम आदमी पार्टी बदायूं के घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करती है।
ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष चन्द्रभान कनौजिया, जनकराज, तिलकराम चौधरी, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद राजपाल, शेषनाथ चौधरी, इरशाद अली, चंदन तिवारी, गंगाराम, उमेश कुमार शर्मा, विनय शर्मा, रोशन चौधरी, अमित चौधरी, सईद अख्तर, शिव्रपसाद चौधरी, सत्य प्रकाश पटेल, अब्दुल अहद, अरूण प्रकाश, विरेन्द्र कसौधन, केपी भारती आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment