गोरखपुर : महानगर में मनमाने ढंग से चल रही डग्गामार बसों के खिलाफ छात्रों में आक्रोश दिखायी दे रहा है। छात्रों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप डग्गामार वाहन स्वामियों के खिलाफ की करवाई की मांग किया है।।
दर्जनों की संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे छात्रों ने डग्गामार बसों के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यह वाहन स्वामी स्टैंड के साथ 700 मीटर की दूरी पर भी अपने बसों को मनमाने ढंग से खड़ी कर सवारियों को भरते हैं जिससे राजस्व का करोड़ों का चूना तो लगता ही है साथ में यात्रियों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वह दूसरे प्रदेश से आए लोगों के साथ भी यह लोग अभद्रता करते हैं और जब इनके खिलाफ कोई आवाज उठाता है तो अपनी पहुंच और रसूख के दम पर यह उसके साथ मारपिटाई तक कर डालते है। इस अवैध कार्यों में संबंधित विभाग के लोग भी अपनी जेब गर्म करते हैं । इसलिए वह इन पर कार्रवाई करने से बचते नजर आते हैं
महानगर में चल रहे अवैध स्टैंड को लेकर लगातार छात्र नेताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है । आज कुछ छात्र नेताओं ने जिलाधिकारी को संबंधित ज्ञापन दिया जिसके माध्यम से उन्होंने अपनी कुछ मांगों के तहत बताया कि महानगर के अधिकांश जगहों को वाहन स्वामियों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है स्टैंड के 100 मीटर के बाहर सड़क पर भी यह लोग अपने वाहनों को खड़ा कर बेखौफ सवारियों को भरते हैं और अगर इसका किसी ने विरोध किया तो उसके साथ मार पिटाई तक भी कर डालते हैं। इनके अतिक्रमण के कारण भारी जाम के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। छात्र नेता ने बताया कि इसमें कुछ संबंधित विभाग के लोग भी मिले हुए हैं और उनकी जेबें गर्म हो रही है । इसलिए वह इन वाहन स्वामियों के ऊपर कार्रवाई करने से बचते हैं।
रिपोर्ट---अमित कुमार
No comments:
Post a Comment