<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, January 16, 2021

सीडीओ ने किया पुस्तकालय का उद्घाटन, बढाया छात्रों का हौसला


बस्ती। मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने शनिवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय परसाजागीर में जन सहभागीय पुस्तकालय का उद्घाटन किया। बच्चों और शिक्षकों से संवाद बनाते हुये कहा कि पुस्तकों का महत्व सदैव बना रहेगा। इस पुस्तकालय से शिक्षक और छात्र दोनों को सुविधा होगी, वे शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर योगदान कर सकेंगे।

उन्होने छात्रों को नवोदय विद्यालय के प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले कक्षा 6 और 8 के सभी छात्रों में पुस्तक का वितरण किया। प्रधानाध्यापक डा. शिव प्रसाद ने उन्हें विद्यालय के प्रगति से अवगत कराते हुये परिसर में लगाये गये 125 प्रजाति के   पौधों का निरीक्षण कराया। बताया कि पिछले 7 वर्षो के परिश्रम से अब यहां हरियाली तो है ही छात्रों को पौधों के बारे में विस्तार से जानकारी हो गई है। सीडीओ ने इस पहल की सराहना करते हुये शिक्षकों का हौसला बढाया। उन्होने विद्यालय में एमडीएम सेड और परिसर में मिनी पार्क बनवाने के लिये खण्ड विकास अधिकारी प्रभाशंकर चौबे को निर्देश दिया। शिक्षकों ने उन्हें स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र और डेहलिया का पौधा भेंट किया।
कार्यक्रम में छात्रों के साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी मुसाफिर सिंह पटेल, आदित्य यादव, अमित मिश्र, निवर्तमान ग्राम प्रधान राममूरत, रामभवन यादव, शिवमूरत, भगवान मिश्र, शिक्षक अभिषेक कुमार, राम सजन, सुखराम, रामचरित्र, ओम प्रकाश, अनिल, हरिओम, रामकिशोर, जितेन्द्र अरोरा, राजेश कुमार, प्रेमलता सिंह, अखतरून्निशां, आंचल, प्रीती, अवन्तिका, अनुपम, वंदना, राजपति, मयंक के साथ ही अभिभावक शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages