<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, January 14, 2021

पुण्य तिथि पर यज्ञ एवं हवन कर लिया संकल्प

बस्ती। पूर्व विधायक स्व. राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की 15 वीं पुण्यतिथि पर भानपुर में तहसील के सामने मुख्य मार्ग पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। उनके सुपुत्र एवं राष्ट्रीय लोकदल के सचिव राजा ऐश्वर्यराज सिंह ने यज्ञ एवं हवन कर उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि जनवादी नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा राजा लक्ष्मेश्वर सिंह का बस्ती से अगाध प्रेम था। वे जरूरतमंदों की सेवा और मदद में कभी पीछे नही रहे।


उनकी सोच के साथ राजा ऐश्वर्यराज सिंह जनता के दिलों में जगह बनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। राष्ट्रीय लोकदल के जरिये उन्हे अक्सर किसानों और क्षेत्रीय जनमानस के हित की आवाज उठाते देखा और सुना जा सकता है। निश्चित रूप से वे स्व. राजा लक्ष्मेश्वर सिंह के सपनों को साकार करेंगे। रालोद नेता गंगा सिंह सैंथवार ने भी स्व. नेता को श्रद्धांजलि देते हुये उनके योगदान को अहम बताया। कार्यक्रम का संचालन राय अंकुरम श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के अंत में राजा ऐश्वर्यराज सिंह ने सभी के प्रति हार्दिक आभार जताया।

श्रीमती आशिमा सिंह, रालोद के जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, रवि प्रताप सिंह, मंजुल सिंह, रामकमल पटेल, राजेश सिंह, धनंजय सिंह, अजय सिंह, मनीष सिंह, शेर सिंह, राजन सिंह, लालप्रताप सिंह, दीपक पाण्डेय, रवि शुक्ला, सुलीत कुमार शुक्ल, रवि तिवारी, डब्लू सोनकर, राना तिवारी, उदयभान चौधरी, चुन्नू राय, इन्द्रबहादुर यादव, द्वारका सिंह, बब्बू खान, पप्पू यादव, कमल सोनकर, रूदल सोनकर, केपी सिंह एडवोकेट, फजलुर्रहमान, वकास अहमद, सोनू चौधरी, सामइन फारूकी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages