<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, January 9, 2021

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का डीएम ने किया उद्घाटन

 - साऊॅंघाट सीएचसी पर जाना महिलाओं को मिल रही सुविधाओं का हाल

बस्ती : जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सॉऊघाट सीएचसी पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत आयोजित मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुॅचाने का निर्देश दिया। इस दौरान एसीएमओ डॉ0 सीके वर्मा तथा एमओआईसी डॉ0 सूर्य प्रकाश, चीफ फर्मासिस्ट विजय शर्मा उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण में पाया कि कोविड-19 की जॉच के लिए अलग काउण्टर बनाया गया था। प्रवेश द्वार पर बुखार के जॉच की व्यवस्था की गयी थी, यही पर पंजीकरण काउण्टर तथा ब्लड प्रेशर जॉचने तथा वेट करने का काउण्टर बनाया गया था। अन्दर कमरे में महिला डाक्टर द्वारा सभी महिलाओं की जॉच की जा रही थी। यहॉ पर 102 एंबुलेन्स का काउण्टर भी लगाया गया था, जिसके द्वारा गर्भवती महिला को आवागमन की सुविधा दी जा रही थी।

एमओआईसी ने बताया कि पिछले महीने 09 तारीख को आयोजित इस मेले में 117 गर्भवती महिलाओं की जॉच की गयी थी। 12.00 बजे तक कुल 35 महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी गर्भवती महिलाओं की सूची एएनएम तथा आशा में पास उपलब्ध करायें, ताकि उनकी प्रसवपूर्व 04 जॉचे समय से करायी जा सके।

सीएचसी में आने वाली सभी गर्भवती महिलाओं की परिवार नियोजन के लिए काउंसलिंग करके उनकी इच्छानुसार तरीका अपनाने की जानकारी दी जा रही थी। काउंटर पर तैनात एएनएम द्वारा पूर्व से महिला नसबन्दी, अन्तराटीका तथा अन्य साधनों के बारे में महिलाओं को समझाया जा रहा था। एसीएमओ डॉ0 सीके वर्मा ने बताया कि यह अभियान प्रत्येक माह 09 तारीख को सभी सीएचसी/पीएचसी पर आयोजित होता है। इसमें गर्भवती महिलाओं की सभी प्रकार की जॉच की जाती है तथा उनके आवश्यक सुझाव दिये जाते है। पैथालोजी लैब में हिमोग्लोबीन की जॉच की जाती है। जिलाधिकारी ने इस जॉच प्रक्रिया का भी अवलोकन किया।

जिलाधिकारी ने सोमवार 11 जनवरी को किये जाने वाले कोविड-19 के टीकाकरण के रिहर्सल की समीक्षा किया। उन्होने प्रवेश द्वार से लेकर भवन के अन्दर की गयी सम्पूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया। एमओआईसी डाक्टर सूर्य प्रकाश ने बताया कि प्रवेश द्वार पर दो सिपाही सूची के साथ उपस्थित रहेंगे जो परिचय पत्र से मिलान करने के बाद व्यक्ति को अन्दर जाने देंगे। जिलाधिकारी ने अन्दर रजिस्ट्रेशन, वेटिंग, आवजर्वेशन, एईएफआई मैनेजमेन्ट एरिया, कंट्रोल रूम आदि का निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिया कि शासन के दिशानिर्देशो के अनुसार सम्पूर्ण प्रक्रिया अपनायी जाय। जिलाधिकारी ने यहॉ पर निर्माणाधीन बायोमेडिकल वेस्ट रूम का निरीक्षण किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages