<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, January 30, 2021

भब्य श्री राम मंदिर निर्माण में समाजसेवी दुर्गा प्रसाद ने दी सहयोग राशि

मन्दिर निर्माण में सहयोग कर बने पुण्य के भागी- दुर्गा प्रसाद


गोरखपुर  । अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए गोरखपुर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव (अवकाश प्राप्त रेल अधिकारी) ने अपने पेंशन राशि से यशस्वी मुख्यमंत्री एवं गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज से गोरखनाथ मंदिर स्थित हाल में भेट कर श्री राम जन्मभूमि निधि समर्थन अभियान के तहत अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय अकलेश देवी एवं जेष्ठ पुत्र लोकप्रिय समाजसेवी व राजनेता डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव की पुण्य स्मृति में सहर्ष अल्प धन राशि का अंश दान सहयोग का चेक समर्पित किया। इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद ने कहा कि प्रभु श्रीराम के प्रति हम सब की आस्था सदैव से बनी हुई है और अब जबकि अयोध्या में मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया है तो हम सब की भी जिम्मेदारी बनती है कि हम इस पुनीत कार्य में यथासंभव सहयोग कर पुण्य के भागी बने ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने सभी को साधुवाद देते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस इस अवसर पर ख्याति लब्ध धर्माचार्य संकटमोचन कालीबाड़ी मंदिर व हनुमानगढ़ी के महंत रविंद्र दास महाराज रेलवे अधिकारी इंजीनियर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव , सेडिका  के शिक्षा शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार, मांगीरिश समूह के प्रमुख ई. संजीत कुमार,ई. रंजीत कुमार, ई.अनुभवकुमार,ई.प्रखर,मांगीरिश भईया,मानित बाबू व मंजीत कुमार(सप्पू बाबू)आदि परिवार जन उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages