- हियुवा जिलाप्रभारी के परिवार की समस्याओं से कराया सीएम को अवगत
- सीएम योगी ने स्व0 अज्जू के परिवार को दी हर सम्भव मद्द का भरोसा
बस्ती : रूधौली के विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय अजय अज्जू हिन्दुस्थानी की बहन श्रीमती अन्जना श्रीवास्तव के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंटकर दुःखी परिवार को सम्बल देने का आग्रह किया। बताया कि कोरोना से अजय अज्जू हिन्दुस्थानी और उनकी मां और एक बहन की मौत हो गयी थी। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। आग्रह किया कि स्व. अजय अज्जू हिन्दुस्थानी के पिता अधिवक्ता ब्रम्हवेत्ता को किशोर न्यायालय या उपभोक्ता फोरम में सदस्य नियुक्त किया जाय।
No comments:
Post a Comment