बस्ती : प्रभारी निरीक्षक छावनी विकास यादव के नेतृत्व में थाना छावनी पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान टोल प्लाजा चौकड़ी के पास अयोध्या की तरफ से बस्ती की तरफ जा रही डीसीएम ट्रक नंबर यूपी 42 –AT- 0852 वाहन के चालक तथा एक और व्यक्ति चेकिंग स्थल से पहले ही वाहन छोड़कर भाग गए, वाहन के नजदीक जाकर देखा गया तो उक्त वाहन में 18 गोवंशीय पशुओं को बांधकर ले जाया जा रहा था जिसमें से एक पशु की मृत्यु भी हो गई थी । थाना छावनी पुलिस द्वारा गाड़ी को कब्जे में लिया गया ,तथा दोनों भागे हुए व्यक्तियों की तलाश की गई लेकिन मिले नहीं जिसके सम्बंध में अज्ञात दो व्यक्तियों के विरुद्ध थाना छावनी पर मु0अ0सं0 15/2021 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 (घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 429 IPC पंजीकृत किया गया।
No comments:
Post a Comment