<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, January 10, 2021

सनसनीखेज तिहरे हत्याकाण्ड का खुलासा

 - घटना में संलिप्त तीन अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती : थाना छावनी अन्तर्गत एक ही ट्रक से जाने वाले तीन लोगों की नृशंस हत्या से पूरे जनपद में भय और आतंक का माहौल पैदा हो गया था। एक ही ट्रक में जाने वाले तीन लोगो की नृशंस हत्या हो गयी थी जिसमें एक व्यक्ति का शव खेत में मिला, जिसका गला काट कर मारा गया तथा दो व्यक्तियों का शव ट्रक के अन्दर मिला। सनसनीखेज तीहरे हत्याकाण्ड के खुलासा के लिए अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती एवं क्षेत्राधिकारी हर्रैया के नेतृत्व में थाना प्रभारी छावनी, हर्रैया एवं स्वाट/सर्विलांस की चार टीमो का गठन किया गया। इस घटना के खुलासे हेतु गठित टीमो द्वारा सुनियोजित तरीके से कार्यवाही करते हुए घटना स्थल से वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलन किया गया और उसके पश्चात सर्विलांस टीम द्वारा सी.डी.आर का विश्लेषण एवं अन्य टीमो के द्वारा टोलप्लाजा व अन्य स्थानो के सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से साक्ष्यो का संकलन करके लगातार अनवरत प्रयास करके इस सनसनीखेज तिहरे हत्याकाण्ड का अनावरण करते हुए रविवार को समय करीब 15.45 बजे कवलपुर थाना क्षेत्र छावनी के पास से घटना में संलिप्त 03 अभियुक्तो अजीत सिंह उर्फ कल्लू पुत्र देशराज निवासी इन्दे मऊ थाना बीघापुर जनपद उन्नाव, अरूण कुमार यादव उर्फ गोलू पुत्र प्रहलाद यादव निवासी गोसीखेड़ा थाना बारासगवर जनपद उन्नाव और शील कुमार मौर्या उर्फ शीलू पुत्र राम दयाल मौर्या निवासी भानीपुर थाना सैनी जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में इस्तेमाल चाकू, राड, तीन मोबाइल,घटना में प्रयुक्त दो ट्रक के साथ ही एक 315 बोर का तमंचा और दो जिन्दा कारतूस 315 बोर का बरामद किया गया।
घटना का खुलासा पुलिस महानिरीक्षक अनिल राय, पुलिस अधिक्षक हेमराज मीणा ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता में करते हुए बताया कि शुक्रवार को थाना छावनी पर सूचना प्राप्त हुई कि नई बाजार के पास NH 28 के किनारे दक्षिण तरफ एक व्यक्ति का रक्त रंजित शव पडा हुआ है तथा आदेश ढाबा के पास खडी ट्रक नम्बर  UP-78-DN-8915 में भी दो व्यक्तियों का लहुलुहान शव पड़ा है। इस सनसनीखेज घटना की सूचना पर उच्चाधिकारी गण द्वारा मौके का निरीक्षण कर कुल 04 टीमो का गठन करते हुए घटना के त्वरित अनावरण के निर्देश दिये गये । जाँच के क्रम में उपरोक्त ट्रक के मालिक मनोज कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी बर्रा 5 थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर द्वारा एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि उनके ट्रक के चालक राजकुमार गौतम पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम दुर्जन खेड़ा थाना बीघापुर जनपद उन्नाव एवं सह चालक सोनू मौर्या उर्फ ओम नारायण पुत्र रामकिशोर मौर्या 06 जनवरी को आलू, प्याज व लहसुन चकरपुर मण्डी कानपुर नगर से लाद कर परसौनी बिहार गये थे। वहाँ से खाली गाड़ी लेकर वापस आते समय जनपद के छावनी थाना क्षेत्र में उसकी हत्या कर दी गई है। जिसका मुकदमा छावनी थाना में दर्ज था। घटना के अनावरण हेतु थाना प्रभारी छावनी, हर्रैया, स्वाट/सर्विलांस टीम को लगाया गया। 
घटना का पर्दाफास करते हुए बताया गया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो से पूछताछ की गई तो पाया गया कि यह सभी अभियुक्त व मृतक एक दूसरे से भलीभाँति परिचित थे तथा चकरपुर मण्डी कानपुर नगर से माल लादकर अक्सर बिहार जाते रहते थे। शुक्रवार को सायं करीब 08.00 बजे इन सभी लोगो की मुलाकात कस्बा हाटा जनपद कुशीनगर के पास स्थित एक ढाबे पर हुई, वहाँ से खाना खाने के बाद मृतक सोनू मौर्या, राजकुमार गौतम एवं व्यापारी मो0 असलम ट्रक सं0 UP-78-DN-8915 जिसे सह चालक सोनू मौर्या, अजीत सिंह व शील कुमार मौर्या उर्फ शीलू ट्रक सं0UP-35-T- 0576 जिसे सह चालक शील कुमार मौर्या उर्फ शीलू एवं गोलू यादव व विनोद कुमार सिंह ट्रक सं0 UP-78-CT-0956 जिसे सह चालक गोलू यादव चला रहे थे से चले। शील कुमार मौर्या व गोलू यादव अपने ट्रको से पीछा करते हुए, हर्रैया टोल प्लाजा से पूर्व एक ढाबे पर सोनू मौर्या से मिले तथा वही पर तीनो ने एक साथ चाय पी । उस समय तक ट्रक के मुख्य चालक अजीत सिंह व विनोद कुमार सिंह अपनी-अपनी ट्रको में सो रहे थे । टोल प्लाजा क्रास करने के बाद अजीत सिंह व गोलू यादव जिन्होने पूर्व में हुए विवाद के कारण चालक राजकुमार गौतम को मारने की योजना बनायी थी को यह भी सूचना प्राप्त हो गई थी कि इसी गाड़ी में एक व्यापारी भी है, जिसके पास पैसा रहता है। यह लोग उसे मारकर पैसा हासिल करना चाहते थे। इन्होने आपस में वार्ता करके गाड़ी सं0 UP-78-DN-8915 को कस्बा छावनी के आगे नई बाजार के पास रोक लिया, वही पर गोलू व अजीत ने गाड़ी चला रहे, सोनू मौर्या को यह कहकर कि तुम्हारी गाड़ी का टायर पंचर है उसे नीचे उतारा और वही पर धारदार हथियार से गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी, इसके बाद दोनो गाड़ी के केबिन में सो रहे राजकुमार गौतम एवं मो0 असलम की भी धारदार हथियार (चाकू) व राड से मारकर हत्या कर दी । इसके बाद अजीत सिंह उक्त गाड़ी को स्वयं चलाकर ले गया तथा घटना स्थल से करीब 3.5KM आगे आदेश ढाबे से पहले सडक के किनारे खड़ी कर दिया तथा सभी वहाँ से अपनी-अपनी गाड़ी से चले गये । इस सम्पूर्ण घटना की जानकारी अजीत सिंह की गाड़ी के सह चालक शील कुमार उर्फ शीलू को थी तथा उसका भी षड़यन्त्र में सम्मिलित होना पाया जा रहा है । गाड़ी के दूसरे चालक विनोद कुमार सिंह सो रहे थे, अब तक की जाँच से उन्हे घटना की जानकारी न होना तथा घटना में इनकी संलिप्तता नही पायी जा रही है ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages