गोरखपुर : सम्पत्ति और पैसे के विवाद में शूटरों को पैसा देकर अच्छेलाल ने कराई थी ईट भट्टा मालिक जय नारायण शाह उर्फ गुड्डू सेठ की हत्या। पूरे घटनाक्रम का सूत्रधार अच्छेलाल और मनोरमा देवी सहित 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके पास से दो पिस्टल एक डीबीबीएल फैक्ट्री मेड बंदूक कई जिंदा कारतूस और एक बोलेरो गाड़ी बरामद किया। घटना का मुख्य सूत्रधार अच्छेलाल एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति और गगहा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।
पैसे के लालच में इंसान कुछ भी कर गुजरता है ऐसा ही मामला गोरखपुर जिले के दक्षिणांचल क्षेत्र से सामने आया यहां गगहा थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्टा मालिक की गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया गया था बताते चलें कि मृतक जय नारायण शाह उर्फ गुड्डू सेठ ईट भट्टे का कारोबार करते थे।
विगत 11 जनवरी को उनकी मौत हो गई परिजन इसे दुर्घटना मानकर तत्काल उनको लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने प्रथम दृष्टया गोली लगने से मौत होना बताया जिसे सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए उन्होंने तत्काल इसकी सूचना संबंधित थाने पर दी और कुछ लोगों के नाम पुलिस को बताए। पूरे घटनाक्रम का खुलासा करने में पुलिस के साथ-साथ स्वाट टीम भी लगी हुई थी और अपने मुखबिर के जरिए पुलिस को घटना में शामिल कुछ लोगो के नाम सामने आने के बाद पुलिस ने घटना के मुख्य सूत्रधार अच्छेलाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अच्छेलाल ने बताया कि मृतक जय नारायण शाह को उसने जमीन दिलवाई थी जिसके एवज में वह 10 लाख रुपए की मांग मृतक से कर रहा था और पैसा ना देने पर उसने शूटरों की मदद से ईट भट्टा मालिक की हत्या करवाई थी । बताते चलें कि मनोरमा देवी से मृतक ने एक मकान खरीदा था लेकिन पैसा देने के बाद भी उस मकान पर कब्जा नहीं पा सके थे और लगातार मकान कब्जा पाने की बात मनोरमा देवी से कर रहे थे मनोरमा देवी ने मकान बेचने के बाद भी अपने भतीजे को मकान में रख दिया था और मृतक को कब्जा देने में लगातार आनाकानी कर रही थी वही अच्छेलाल ने मृतक से मकान दिलवाने के एवज में 10 लाख रुपये की मांग करता था।और कहता था कि मैंने तुमको मकान दिलवाया है जिसके लिए तो मुझे पैसे दो जब मृतक ने उन्हें पैसा देने से मना किया तो अच्छेलाल और मनोरमा देवी ने एक राय बनाकर इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए अमलीजामा पहनाया इन लोगों ने सोचा कि मृतक की हत्या हो जाने से मकान का कब्जा नहीं देना पड़ेगा और उसके पैसे को भी वापस नहीं करना पड़ेगा जिस कारण शूटरों की मदद से विगत 11 जनवरी को जयनारायण शाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के मुख्य सूत्रधार अच्छेलाल और मनोरमा देवी सहित पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है बाकी दो 2 शूटर अभी भी फरार चल रहे हैं जिसे पुलिस गिरफ्तार करने का दावा कर रही है पुलिस लाइन के वाइट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक दाक्षिणी एके सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment