<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, January 24, 2021

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत महिलाओ ने निकाली बाइक रैली


 बस्ती : अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अभय कुमार मिश्र द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत महिलाओ की मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । जी0आइ0सी0 से रोडवेज, अस्पताल चौराहा, दक्षिण दरवाजा, पचपेड़िया रोड होते हुए पं0 राजन महिला डिग्री कॉलेज बस्ती मे समपन्न हुआ । सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया । मोटरसाइकिल रैली में एआरटीओं एपी चौबे मय परिवहन स्टाप, पं0 राजन महिला डिग्री कालेज की प्रधानाध्यापक श्रीमती बबिता श्रीवास्तव एवं अध्यापकगण व छात्राऐं, टी0एस0आई0 अशोक कुमार सिंह मय टीम के साथ मौजुद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages