गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के खोराबार क्षेत्र में शुक्रवार की भोर में कोहरे के कारण वाहनों के आपस में ताबड़तोड़ टक्कर होने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की भोर में चनकापुर गांव के पास फोरलेन पर ज्यादा कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम थी। इसी बीच एक के बाद एक कई गाड़ियां ताबड़तोड़ आपस में भिड़ गईं। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को वाहनों से बाहर निकाला। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
No comments:
Post a Comment