- लोगों को भरोसा दिलाने के लिए आईएमए अध्यक्ष डॉ0 अनिल श्रीवास्तव ने लगवाया कोविड वैक्सीन
- आईएमए की सरकार के टीकाकरण अभियान के साथ है पूरी सहभागिता
बस्ती : आईएमए ने कोविड-19 के वेक्सिनेशन में सरकार के साथ पूरी सहभागिता निभाने का निर्णय लिया है। वेक्सिनेशन शुरू होने के पहले दिन ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव ने वैक्सीन को लगवाया।
आई एम ए अध्यक्ष डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि देश में (मॉडर्न) आधुनिक चिकित्सा पद्धति के सबसे बड़े संगठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आई0सी0एम0आर0 एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपसी एवं बृहद वार्ता अनुसार जो कि वैज्ञानिक आंकड़े सिद्धांत, लेख एवं विशेषज्ञों के चैनल पर आधारित है सरकार द्वारा आरंभ होने वाले देशव्यापी कोविड टीकाकर कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने का निर्णय लिया है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय नेतृत्व ने देशभर में स्थापित 1800 शाखाओं के 350000 (तीन लाख पचास हजार ) सम्मानित सदस्यों से आग्रह किया है कि सभी सदस्य इस महा अभियान में बढ़-चढ़कर आगे आएं एवं बगैर किसी दबाव के स्वैच्छिक रूप से अपना स्वास्थ्य कर्मियों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं कार्यरत कर्मचारियों को इस अभियान में जोड़ने की लिए प्रेरित करें एवं स्वैच्छिक रूप से टीकाकरण करवाते हुए अग्रणी की भूमिका में दुनिया के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत करें कि कोविड का टीकाकरण सुरक्षित गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी है।
इस वैक्सीन को सरकार कोविड-19 काल मे कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करा रही है। जिसकी प्राप्ति एवं टीकाकरण में हमें विलंब नहीं करना चाहिए । यह कथन आईएमए के शीर्ष नेतृत्व का है ।
डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि आई0 एम0 ए0 के प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर हम सभी इस महासंग्राम में एकजुट होकर अपनी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करेंगे। इसी सोच के साथ हमने आज पहले दिन ही टीकाकरण कराया है ताकि लोगों को यह विश्वास दिलाया जा सके कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और गुणवत्ता पूर्ण है। इसका शरीर पर कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है।
No comments:
Post a Comment