<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, January 10, 2021

दो तत्काल टिकट दलाल को आरपीएफ ने दबोचा

- अभियुक्त के पास से 5 आरक्षित तत्काल टिकट व 6700 नगदी बरामद 

गोरखपुर। यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु तत्पर रेलवे सुरक्षा बल की आसूचना शाखा एवं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बस्ती के संयुक्त प्रयास से दो तत्काल टिकट दलाल को अवैध 5 तत्काल टिकट एवं 6700 नगदी के साथ रविवार को देवरिया बाईपास तिराहे से गिरफ्तार किया गया।

रेलवे सुरक्षा बल अपराध आसूचना शाखा गोरखपुर क्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर खास की सूचना पर छापेमारी के दौरान देवरिया बाईपास चौराहे पर एक जन सेवा केंद्र से आईआरसीटीसी की पर्सनल आईडी पर तत्काल टिकट बनाकर अधिक पैसा लेकर ग्राहकों को उपलब्ध कराने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान जामा तलाशी में दोनों अभियुक्त के पास से बारी बारी से कुल 5 आरक्षित तत्काल टिकट के साथ ही नगद 6700 बरामद किया गया। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों की पहचान विकास प्रजापति पुत्र अनुज प्रजापति निवासी ग्राम भैंसही रामदत्त चौरी चौरा थाना झंगहा एवं रामकरण राजभर पुत्र अभिलाष राजभर निवासी ग्राम भरत डोलिया चौरा थाना चौरी चौरा के रूप में हुई है।

सराहनीय कार्य में निरीक्षक अपराध आसूचना शाखा गोरखपुर क्षेत्र दशरथ प्रसाद कांस्टेबल अजय कुमार कांस्टेबल विद्या रतन मिश्रा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बस्ती नरेंद्र कुमार यादव एवं हेड कांस्टेबल आलोक कुमार सिंह, कांस्टेबल कमलेश कुमार चौब,े संतोष कुमार यादव, बेचू खरवार, आलोक कुमार सिंह इत्यादि का विशेष योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages