<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, January 24, 2021

अपना दल एस ने किया कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग

 बस्ती । रविवार को अपना दल एस पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विवेक  चौधरी  की अध्यक्षता में लोहिया मार्केट स्थित शिविर कार्यालय पर जन नायक कर्पूरी ठाकुर को उनकी जयन्ती पर याद किया गया। पार्टी ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्र भेजकर मांग किया कि उनके योगदान, ईमानदारी और निष्ठा को देखते हुये उन्हें भारत रत्न सम्मान प्रदान किया जाय।


कर्पूरी ठाकुर को नमन् करते हुये प्रदेश महासचिव झिनकान चौधरी ने कहा कि सादगी, सहजता ही उनकी शक्ति थी। आज कौन यकीन करेगा कि मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पत्नी बकरी चराती थी। कर्पूरी ठाकुर जब मुख्यमंत्री थे तब उनकी कार के साथ वाहनों का बड़ा काफिला नहीं रहता था। एक मुख्यमंत्री की कार रहती थी और एक सुरक्षाकर्मी की गाड़ी। उनकी आदत थी कि जब वह घर से निकलते थे तो काम से आए लोगों को अपनी गाड़ी में बिठा लेते थे। उनसे गाड़ी में ही बात करते। बात जहां खत्म होती उन्हें वहीं उतार देते। ऐसे महान व्यक्ति को भारत रत्न मिलना ही चाहिये।

अपना दल एस जिलाध्यक्ष विवेक चौधरी ने नाई समाज के दुर्गा प्रसाद ठाकुर, रामतौल शान्त, विपिन कुमार शांत, रामचन्द्र शर्मा, मनीष ठाकुर, ठाकुर प्रेम कुमार और खुशबू शर्मा को कर्पूरी ठाकुर का चित्र भेंटकर सम्मानित किया। कहा कि उनका योगदान युगों तक याद किया जायेगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप पटेल ‘राना’ रामनयन पटेल, सुखराम पटेल, महिपाल, राम सिंह पटेल, रामजीत पटेल, रामधनी, रूद्रनरायन, प्रेमनाथ निषाद, मुकेश यादव, रामचन्द्र गिरी, लालमणि निषाद, दीपचन्द पटेल, लवकुश चौधरी, अमरनाथ निषाद, भागीरथी पटेल, राजमणि पटेल, अभय पटेल, शिवकुमार चौधरी, प्रमोद आर्य, रविन्द्र चौधरी, विकास चौधरी, गोलू गौतम, शिवपूजन पटेल आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages