<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, January 5, 2021

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान 5585 लोग हुए प्रशिक्षित

 बस्ती : भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बस्ती भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के नियंत्रण में बस्ती जिले में 19 फरवरी 2010 से संचालित है। आरसेटी के प्रारम्भ से 4 जनवरी 2021 तक 205 बैच के माध्यम से 5585 ग्रामीण युवक/युवतियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। जिसमें से 4104 लोग अपना खुद का रोजगार/व्यवसाय अपना चुके हैं।


उक्त जानकारी एसबीआई आरसेटी बस्ती के निदेशक एस0के0 पाण्डेय ने देते हुए बताया कि आरसेटी संस्थान में जिले के ग्रामीण बेरोगार नवयवुक/नवयुवतियों को जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच के हो तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के सदस्य हों या स्वयं सहायता समूह के सदस्य हो या अन्त्योदय कार्ड धारक परिवार के सदस्य हो या प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षणोपरान्त यदि प्रशिक्षु ऋण प्राप्त कर अपना रोजगार प्रारम्भ करना चाहता है तो उनके ऋण आवेदन पत्र को सम्बन्धित बैंक शाखा को अग्रसारित भी किया जाता है। वर्ष 2020-21 में अब तक 13 प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वारा 372 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से किसी भी रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश हेतु अपना आधार कार्ड एवं एक फोटो के साथ भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बस्ती में प्रातः 9.30 से सायं 5.30 तक सम्पर्क करें। प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन हेतु भारत सरकार के ग्रामीण मंत्रालय द्वारा अनुदानित रकम के द्वारा रामपुर में स्थापित महर्षि वशिष्ठ स्ववित्तपोषित मेडिकल कालेज के निकट आरसेटी संस्थान का निजी भवन तैयार हो चुका है। जिसमें शीघ्र ही प्रशिक्षण कार्य आरम्भ हो जायेगा। आरसेटी द्वारा संचालित सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क होते हैं, साथ ही साथ नाश्ते एवं भोजन की व्यवस्था की व्यवस्था भी निःशुल्क हैं।

इच्छुक नवयुवक/युवतियां निम्न पते पर सम्पर्क करें-

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बस्ती, रेलवे स्टेशन रोड दक्षिण दरवाजा, निकट एसबीआई दक्षिण दरवाजा, शाखा बस्ती-272002

मो0नं0 8004928325, 9918496878, 9616212402

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages