बस्ती। सोमवार 25 जनवरी को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा बादशाही अखाड़ा मालवीया रोड बस्ती पर कपडा बैंक का उद्घाटन शाम को 4.30 बजे किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुये रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव कुलवेन्द्र सिंह मजहबी ने बताया कि गरीबों को कडाके की ठंड में बचाव के लिये कपड़ा बैंक मील का पत्थर साबित होगा। बताया कि कपड़ा बैंक में अनेेक लोग एवं संस्थायें सहयोग कर रही है। इस अवसर पर टाउन क्लब में भव्य लाइब्रेरी हेतु बुक क्लेकशन सेन्टर भी स्थापित होगा। गुरू गोविन्द सिंह के प्रकाश उत्सव पर्व के उपलक्ष्य में प्रसाद वितरण होगा।कपड़ा बैंक में पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा, बेजुबान प्वाईंट, बस्ती डायरेक्टरी, जमाली फाउन्डेशन, गौ सेवा गोविंद सेवा, मिशन मोदी एगेन पीएम , रोटरी क्लब मिडटाऊन, चित्रांश क्लब, शोसल क्लब, अन्नपूर्णा रसोई ,सिक्ख वेलफेयर कमेटी, मसीह समाज, इनरव्हील क्लब,सुन्दर कांड सत्संग कमेटी कम्पनी बाग आदि के द्वारा सहयोग किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment