<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, January 21, 2021

24 घण्टे में जब पुलिस ने लुटरे पुलिसकर्मियों को धर दबोचा

 


- सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दरोगा सिपाही सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर : सनसनीखेज लूट की घटना को अंजाम देकर खलबली मचाने वाले लुटेरों को 24 घंटे के अंदर गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुँचाया।

गिरफ्तार आरोपियों में एक सबइंस्पेक्टर, दो सिपाही और उसके तीन सहयोगियों शामिल थे। पुलिस ने लूट की गई 19 लाख रुपए नकदी और 12 लाख रुपये का सोना बरामद किया। इसके अलावा विगत दिनों शाहपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए लगभग 4 लाख रुपये का चांदी बरामद किया । उस घटना में भी यही लोग शामिल थे फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के ऊपर एनएसए और गैंगस्टर की कार्रवाई करेगी। वही घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को जिले के डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार ने 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

वीते दिन बुधवार को सुबह सूचना मिली कि पुलिस की वर्दी में कुछ लोगों ने दो स्वर्ण व्यवसायियों से लूट की घटना को अंजाम दिया । जिसके बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कई टीमें बनाकर इन लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था और महज 24 घंटे से कम समय में गोरखपुर पुलिस ने इस घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल एक दरोगा 2 सिपाही सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट की गई नकदी और सोना बरामद किया। इसके साथ ही विगत महीने शाहपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का भी खुलासा करते हुए 4 किलो चांदी बरामद किया उस घटना में भी यह लोग शामिल थे।घटनाओं को अंजाम देने वाला मुख्य सरगना बस्ती ज़िले के पुरानी बस्ती थाने पर तैनात है और उसके साथ दो सिपाही भी इन पूरी घटनाओं में शामिल रहते हैं। इसके अलावा महाराजगंज जनपद का एक मुखबिर जो इन लोगों के लिए रेकी का काम करता था । पुलिस ने उसको भी गिरफ्तार किया महाराजगंज जनपद का रहने वाला यह आरोपी अपने आप को पत्रकार भी बताता था। जिसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है वहीं घटना में शामिल ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है । 

पुलिस लाइन के वाइट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में धर्मेंद्र यादव जो पुरानी बस्ती थाने पर तैनात है यह इस गैंग का सरगना है। उसके साथ ही महेंद्र यादव , संतोष यादव पुरानी बस्ती थाने पर आरक्षी के पद पर तैनात हैं । इसके साथ ही देवेंद्र यादव जो इन लोगों के साथ घटना में शामिल होकर वाहन चलाने का काम करता था। दोनों अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है जिसमें शैलेश यादव और दुर्गेश अग्रहरि जो महाराजगंज जिले का रहने वाले है।यह लूट की घटनाओं में इन लोगों के साथ रहते थे और इन लोगों के लिए रेकी का काम किया करते थे। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई 19 लाख रुपये 12 लाख रुपए का सोना और शाहपुर थाना क्षेत्र में हुए विगत महीने लूट की घटना का अनावरण करते हुए 4 किलो चांदी बरामद किया

घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का दिया जाएगा इनाम। 

गिरफ्तार आरोपियों पर की जाएगी एनएसए और गैंगेस्टर की करवाई: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक। 

24 घंटे से कम समय में घटना का सफल अनावरण करने पर गोरखपुर के स्वर्ण व्यवसायियों ने गोरखपुर पुलिस के आला अधिकारियों को किया सम्मानित करते हुए उनका आभार जताया

रिपोर्ट - अमित कुमार 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages