<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, January 21, 2021

12 केन्दों पर होगा कोविड टीकाकरण, समय से पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी : सीएमओ

 - 2500 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का है लक्ष्य

बस्ती : जिले में कोविड -19 टीकाकरण हो रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एके गुप्ता ने पंजीकृत समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वह टीकाकरण केंद्र पर समय से पहुंचें और जिले में टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाए।

एसीएमओ डॉ फकरेयार हुसैन ने बताया कि कोविड -19 टीकाकरण का दूसरा चरण शुक्रवार सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक किया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रतिरक्षित किया जाएगा। उन्होने कहा कि कोविड पोर्टल पर पंजीकृत सभी लोग टीकाकरण केंद्र पर समय से पहुंचे। क्योंकि टीका की एक शीशी में 10 लोगों का डोज़ होता है। शीशी खुलने के बाद एक नियत समय तक ही उसको उपयोग में ला सकते हैं। उन्होने स्पष्ट कि  यह टीका सबसे सुरक्षित टीका है। यह शरीर पर किसी तरह का प्रतिकूल प्रभाव नहीं छोड़ता है। उन्होने बताया कि शुक्रवार को जिले में 12 केन्द्रों पर 25 सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान जनपद के 2500 लोगों प्रतिरक्षित किया जाएगा। 

16 जनवरी को जिन लोगों को प्रतिरक्षित किया गया है। उनका दूसरा डोज 15 फरवरी को निर्धारित है। 

यह समस्या हो तो घबराएं नहीं

कोरोना का टीका लगने के बाद यदि तबीयत न लगना, थकान महसूस होना, कंपकंपी या बुखार सा महसूस होना, सिर दर्द, मतली, जोड़ो या मांसपेशियों में दर्द की समस्या आ रही है तो इसका मतलब यह है की टीका शरीर पर असर कर रहा है।

-आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव व जिला अस्पताल के वरिष्ठ फीजिशियन डॉ राम जी सोनी ने बताया कि मैंने 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगवाया था। तब से लेकर आज तक मुझे कोई परेशानी नहीं हुई है। 

85.5 प्रतिशत हुआ टीकाकरण 

16 जनवरी यानि कोविड टीकाकरण के पहले चरण में बस्ती में 85. 50 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। प्रदेश स्तर यह औसत 71.43 प्रतिशत रहा है। स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को देखते हुए उम्मीद है की इस बार टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ेगा।

टीका लगवाने से पहले दें पूरी जानकारी

टीका लगवाने से पूर्व यदि एलर्जी, बुखार, रक्त बहने या रक्त पतला करने की कोई दवा ले रहे हैं, या प्रतिरक्षा क्षमता कम है तो संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी को जानकारी दें। गर्भवती या स्तनपान करा रही महिलाओं को भी टीका लेने से पहले स्वास्थ्य अधिकारी पूरी जानकार देनी चाहिए। सीरम इंस्टीट्यूट की फैक्टशीट के अनुसार कोविशील्ड टीका 18 वर्ष और उससे अधिक  उम्र के लोगों के लिए है। यह टीका उन लोगों को नहीं लगना है जिन्हें पहली खुराक के बाद गंभीर रूप से एलर्जी हुई हो। इसके लिए चिकित्सक से परामर्श लें। कोविशील्ड से जुड़े प्रतिकूल प्रभाओं को लेकर सामान्य तौर पर तबीयत न लगना, थकान महसूस होना, कंपकंपी या बुखार सा महसूस होना, सिर दर्द, मतली, जोड़ो या मांसपेशियों में दर्द की शिकायत आम हो सकती है। 

वैक्सीन लगने के बाद कुछ घंटों में यदि कोई साइड इफेक्ट दिखता है तो इस बारे में वैक्सीन लगाने वाले को या टोल फ्री नंबर पर तत्काल जानकारी दें।

- राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1075

- प्रदेश हेल्पलाइन नंबर 104

- ज़िला कोविद कमांड सेंटर 05542- 245672

व 

मोबाइल नंबर 7398372931

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages