<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, January 7, 2021

demo-image

बीडीए ने 05 अवैध निर्माण को किया सील

01

बस्ती : बस्ती विकास प्राधिकरण के द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध ढ़ंग से निर्माण को सील कर दिया गया। सील करने की कार्यवाही में 05 जगहों पर चल रहा निर्माण रहा। बस्ती विकास प्राधिकरण द्वारा नंदकिशोर कलाल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सचिव के नेतृत्व में अवैध निर्माण के विरुद्ध एक सघन अभियान चलाते 05 अवैध निर्माण वैभव गुप्ता पुत्र विनोद कुमार अजंता होटल के बगल गांधी नगर बस्ती में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए व्यवसायिक निर्माण, सूबेदार सिंह पुत्र पृथ्वीपाल सिंह पता पंजाब नेशनल बैंक के सामने, पिकौराबख्स  जनपद बस्ती बिना मानचित्र स्वीकृत कराए आवासीय उपयोग के विरोध व्यवसायिक निर्माण, श्रीमती सीतापति यादव पत्नी राम प्यारे यादव मोहल्ला बड़ेबन जनपद बस्ती में आवासीय उपयोग के विरुद्ध निर्माण, अजय अग्रवाल और मनीष अग्रवाल पुत्र जवाहरलाल पता मेहदावल रोड पांडे बाजार बस्ती में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए आवासीय भूमि उपयोग के विरुद्ध व्यवसाय निर्माण को सील किया गया। निर्माण की सीलिंग की कार्रवाई में मजिस्ट्रेट श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता पंकज पाण्डेय, अवर अभियंता आर0 सी0 शुक्ला के साथ ही पुलिस बल व महिला पुलिस बल एवं प्राधिकरण कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages